अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- n रोरावर थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने तहरीर पर किया मुकदमा दर्ज लोधा, संवाददाता। थाना रोरावर क्षेत्र की मजहर की एक 16 वर्षीय किशोरी अचानक लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले का ही एक युवक किशोरी को बहलाकर शादी करने के इरादे से भगा ले गया है। मामले में परिजनों ने थाना रोरावर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी के परिजनों द्वारा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी बीते 28 नवंबर की रात करीब आठ बजे दूध लेने के लिए निकली थी। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, मगर कोई पता नहीं चला। खोजबीन के दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि मोहल्ले का ही सादाब पुत्र मुसीर किशोरी को बहलाकर ले गया है। आरोप है कि किशोरी को ले जाने में सा...