फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- शिकोहाबाद के एक मोहल्ले से एक युवक एक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी की मां ने उसे सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की 17 वर्षीय किशोरी 19 नवंबर की सुबह अचानक घर से बिना बताये निकल गई। किशोरी को अजीत कुमार कुशवाह पुत्र जय सिंह निवासी नौरंगाबाद थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ़ बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब परिजनों को किशोरी गायब दिखी तो उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन जानकारी हुई कि किशोरी आरोपी के साथ जाते हुए देखा है। किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...