रुद्रपुर, मई 29 -- सितारगंज। पुलिस ने किशोरी को ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया। निकटवती गांव निवासी एक व्यक्ति ने सात मई को पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग भतीजी को चिराग पुत्र सुनील थाना बहेड़ी बहला -फुसला कर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई बबिता को सौंपी। पुलिस टीम ने बुधवार को 15 वर्षीय किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी युवक को अदालत में पेश किया। पुलिस ने किशोरी के मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी पर अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...