कौशाम्बी, मई 9 -- करारी थाना क्षेत्र के बरोलहा गांव में गुरुवार की शाम को एक किशोरी का मोबाइल छीनकर युवक फरार हो गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। करारी के दशरथलाल पुत्र भगत प्रसाद सरोज ने करारी थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी गुरुवार की शाम को घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान वहां गांव का ही अनिल कुमार पुत्र रामलखन पहुंचा। बेटी के हाथ से मोबाइल छीन लिया। विरोध करने उसने बेटी को मारापीटा और मोबाइल लेकर भाग निकला। शोर मचाने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...