नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक किशोरी को दूसरी बार अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी को इसी साल जनवरी में पड़ोस में रहने वाला युवक अगवा करके ले गया था। पुलिस ने उसे मुक्त करवा कर परिजनों के सौंप दिया था। आरोप है कि जमानत पर बाहर आने के बाद युवक फिर से किशोरी को अगवा करके ले गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला के अनुसार उनके दो बच्चे हैं और पति का देहांत हो चुका है। वह किसी तरह से परिवार का गुजारा करती हैं। इसी साल जनवरी में पास में ही रहने वाला छोटू नाम का युवक उनकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया था। पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार करके बेटी को मुक्त करवाया था। आरोप है कि जमानत पर रिहा होने के बाद छोटू अपने पिता और भाई की मदद से दोबारा ...