गंगापार, जुलाई 23 -- उतरांव थाना क्षेत्र के सराय स्माइल सदरेपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार सुबह विकलांग किशोरी की दबंगों ने पिटाई कर दी। मामले की सूचना पुलिस को देते हुए पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है। सराय स्माइल सदरेपुर गांव निवासी सुरेश चंद की बेटी रेनू पैर से विकलांग हैं। बुधवार सुबह वह स्नान कर रही थी। पड़ोस के दबंगों ने भूमि विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। पिता के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...