पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मैदना निवासी सत्यपाल पुत्र नारायण नारायण ने न्यूरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री ज्योति अपने घर की ओर जा रही थी। रास्ते में गांव के ही अजय पुत्र परमेश्वरी दयाल ने शराब पीकर उसकी पुत्री को थप्पड़ मार दिया। जब उसकी पुत्री ने विरोध किया तो आरोपी ने लातघूंसों से उसके साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर परिवार के लोग आ गए। जिस पर आरोपी गाली गलौच कते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...