कौशाम्बी, जनवरी 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को गांव का ही युवक झांसा देकर भगा ले गया। किशोरी अपने साथ नकदी व जेवर भी लेकर गई है। कोखराज के एक गांव की किशोरी का गांव के ही एक युवक से संपर्क था। किशोरी को युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था। किशोरी से वह लगातार रुपये ले रहा था। बुधवार को युवक किशोरी को अपने साथ भगा ले गया। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। पता चला कि किशोरी घर के जेवर व नकदी रुपया भी लेकर गई है। चाचा ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...