कौशाम्बी, जुलाई 9 -- किशोरी को गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गए। परिजन कई दिन तक लोकलाज की वजह से बिना किसी को बताए खोजबीन करते रहे। कुछ पता न चलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गांव के व्यक्ति ने बताया कि गांव का रहने वाला कुल्लू पुत्र शिवबरन लोध ने 15 वर्ष की बेटी को एक मोबाइल दिया था। दोनों चोरी-छिपे बातें करते थे। पांच जुलाई को शाम कुल्लू किशोरी को बहला फुसला करके अपने साथ भगा ले गया। काफी खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चल रहा है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...