बदायूं, मई 31 -- क्षेत्र के गांव ललेई में शौच को जंगल में गई किशोरी को कुछ लोग जबरन उठाकर ले गए। किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किशोरी के पिता ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 16 मार्च को उसकी बेटी गांव के बाहर जंगलों में शौच करने को गई थी। तभी पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उसकी बेटी को पकड़ लिया और उसकी बेटी को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने इस मामले में रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव मंगोली निवासी विशाल पुत्र प्रेम सिंह, उसका भाई मोनू, मोनू की पत्नी मीनाक्षी व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...