हरिद्वार, मई 24 -- हरिद्वार। पथरी पुल नहर पटरी पर स्थित वन गुर्जर बस्ती में युवक ने किशोरी को जबरन उठाने की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने और परिजनों के जागने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने रानीपुर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...