फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- थाना रामगढ़ में एक युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी को आरोपी की मां ने घर बुलाया और उसके बाद गायब कर दिया। जब वह बेटी के गायब होने की बात करने आरोपी के घर गया तो उसके परिवार वालों ने मारपीट कर दी। युवक ने अंकित कुमार निवासी कुतुकपुर पर बेटी को बहला फुसलाकर लेजाने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं उसकी मां कमलेश, उसके परिवार के कोमल सिंह, सुभाष, रामपाल, सुरेंद्र बघेल के खिलाफ बेटी के गायब होने की बात कहने पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। युवक का कहना है कि आरोपी की मां ने उसकी बेटी को घर बुलाया था और अब गायब कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पिता ने आरोपी पर अनहोनी की आशंका को लेकर जल्द बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...