मोतिहारी, अगस्त 6 -- रक्सौल। पर्सा जिला पुलिस ने मानव तस्करी के प्रयास में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने एक 14 वर्षीय किशोरी को रेस्क्यू भी किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान हीरा मांझी ( 25) के रूप में हुई है। वह पर्सा के सखुवा प्रसौनी गांवपालिका-वार्ड 5 का निवासी है। डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान लड़की को रेस्क्यू किया और मांझी को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हीरा मांझी ने काठमांडू की 14 वर्षीय किशोरी को प्रेम संबंध का बहाना बनाकर और भारत के दिल्ली में नौकरी दिलाने का लालच देकर काठमांडू से वीरगंज लाया था। मांझी किशोरी को वीरगंज के रास्ते भारत के दिल्ली ले जाने की कोशिश कर रहा था,इसी बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...