सहारनपुर, नवम्बर 2 -- सहारनपुर। कोतवाली मंडी क्षेत्र की खात्ताखेड़ी से एक किशोरी को युवक बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया। मामले में मुख्य आरोपी के साथ उसके भाई और चाचा को भी नामजद कराया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपहर्ता को बरामद कर लिया। नाबालिग के भाई ने कोतवाली मंडी में मामला दर्ज कराया था, जहां एक आरोपी चिलकाना रोड स्थित एक आश्रम में हुए गैंगरेप मामले में पहले ही नामजद है और उस मामले में भी अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है। खात्ताखेड़ी निवासी लड़की के भाई ने कोतवाली मंडी में दर्ज कराए गए मामले में आरोप लगाया कि खात्ताखेड़ी निवासी कैफ पुत्र इस्लाम 29 अक्टूबर को उस समय उसकी 17 वर्षीय बहन को घर से बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया, जब परिवार के सभी लोग काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे और किशोरी को भगाने में आरोपी कैफ के भाई उस्...