बस्ती, जनवरी 12 -- बस्ती, निज संवादददाता। जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र में एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमे में फरार वांछित आरोपी सूरज कुमार कन्नौजिया को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजकीय जुनियर हाईस्कूल से अहरा जाने मार्ग के पास से दोपहर करीब ढाई बजे गिरफ्तार कर लिया। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गत 17 दिसंबर की रात करीब 10 बजे उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से बाहर शौच के लिए गई थी। आरोप है कि वहां पर घात लगाकर बैठा गांव का रहने वाला आरोपी सूरज कन्नौजिया बेटी के पास पहुंच गया। उसने जबरन बेटी को पकड़ लिया और खींच कर गाड़ी पर बैठा लिया और उसे अपने साथ लेकर भाग गया। बेटी को आरोपी बस्ती रोडवेज पर ...