कानपुर, जुलाई 25 -- कानपुर दक्षिण। किदवई नगर पुलिस ने किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म के आरोपित लईक अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं किशोरी को भी बरामद कर लिया गया। थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम के मुताबिक पीली कॉलोनी में रहने वाली महिला ने उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाकर कब्रिस्तान के पीछे कच्ची मड़ैया निवासी लईक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार सुबह आरोपित के साईं मंदिर के पीछे बने पार्क में मौजूद होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर किशोरी को भी बरामद किया गया है। थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी...