पीलीभीत, नवम्बर 1 -- बरखेड़ा। दुकान से सामान लेकर लौट रही किशोरी को गांव निवासी युवक ने अगवा कर लिया। परिजनों ने तलाश की, मगर नहीं मिली। अगले दिन आरोपी के पिता ने थाने में किशोरी को पेश किया। पुलिस ने 12 दिन बाद आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 20 अक्तूबर को शाम करीब सात बजे उसकी 12 वर्षीय पुत्री दुकान पर सामान लेने गई थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटी, तो उसकी तलाश की गई। तब जानकारी हुई कि गांव का ही करन उसके पुत्री को घर में खींचकर ले गया है। जब आरोपसी के घर पहुंचे तो पुत्री के साथ ही करन और उसके परिवार वाले गायब मिले। इसी शिकायत करने जिरौनिया पुलिस चौकी जा रहे थे, तो रास्ते में आरोपी करन मिला, तो पीड़िता के पुत्र ने अपनी बहन की जानकारी की, तो आरोपी ने जातिसूचक अपशब्दों से अ...