जौनपुर, जून 21 -- महराजगंज। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 दिन पहले किशोरी को अगवा कर लिया गया। पुलिस अभी किशोरी को बरामद नहीं कर पायी है। किशोरी के परिवार वालों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिक लड़की को पड़ोस का ही एक युवक बीस दिन पहले अगवा कर ले गया। अब पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। अगर पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी संतोष कुमार पुत्र समर बहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...