फतेहपुर, दिसम्बर 18 -- फतेहपुर। घर से लाइब्रेरी के लिये आई 16 वर्षीय छात्रा बीच रास्ते लापता हो गई थी। परिजनों ने केस दर्ज कराया था। परिजनों का आरोप था कि गैर समुदाय का युवक बेटी को अगवा कर ले गया है। उसने नाम बदलकर बेटी को जाल में फंसाया फिर अगवा कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड से शनि उर्फ रिजवान निवासी बड़नपुर थाना राधानगर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल टीके राय ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...