सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- कादीपुर, संवाददाता पुलिस ने किशोरी को अगवा करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को अगवा करने के मामले में बीते 6 सितंबर को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है एवं आरोपी निखिल तिवारी तमरसेपुर कोतवाली चांदा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...