प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- कुंडा कोतवाली इलाके के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर दी। उसकी नाबालिग बेटी 17 सितम्बर की रात करीब आठ बजे घर से शौच को निकली थी। तभी रास्ते में उसे दो युवकों ने अगवा कर जबरिया बाइक पर बिठाकर भागे। बेटी के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अन्टू उर्फ राजन निवासी अधारगंज, अभय उर्फ भोला सरोज निवासी गोपालपुर महेशगंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...