प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 1 -- लालगंज। इलाके के एक गांव की रहने वाली किशोरी की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 29 नवंबर की रात करीब नौ बजे उसकी 14 वर्षीया बेटी घर से निकली थी। इसी दौरान अमेठी के शकरावा गौरीगंज निवासी युवक उसकी बेटी को बहका फुसलाकर अगवा कर ले गया। आरोप है कि जानकारी होने पर किशोरी की मां आरोपित के घर पहुंचकर पूछताछ की तो आरोपी के परिजनों ने धमकी दी और भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...