लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को घर में अकेला जान युवक ने गलत नियत से घर में घुस कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। तभी परिजन पहुंच गए। युवक की जमकर धुनाई कर दी गई। तहरीर पुलिस को दी गई है। बताते हैं कि युवती घर पर अकेले थी, परिजन कहीं गए थे। युवक रात लगभग 11.30 बजे उसके घर दाखिल हो गया और 17 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड करने लगा। बताते हैं कि किशोरी ने शोर मचाया, इसी बीच परिजन वापस भी आ गए। युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर ग्राम मदनपुर निवासी शिवराज के बेटे अमित के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...