हल्द्वानी, नवम्बर 10 -- भीमताल। भीमताल क्षेत्र में शनिवार की रात नेपाल निवासी नाबालिग किशोरी के साथ एक बिहारी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। बेटी के साथ दुष्कर्म होने पर परिजनों ने भीमताल थाने पहुंचकर भीमताल पुलिस को तहरीर देकर बिहार निवासी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष संजीत राठौड़ ने बताया कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले रवि गिरी निवासी बिहार को गिरफ्तार किया गया। रविवार को न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया है। दुष्कर्म की घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...