गुड़गांव, जनवरी 28 -- गुरुग्राम। किशोरी के साथ दुष्कर्म और मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप पड़ोस में रहने वाले युवक पर लगा है। पीड़िता का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उद्योग विहार थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उद्योग विहार थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर आरोपी ने हाथापाई की और बेरहमी से मारपीट की। घर के पास वारदात को अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर जानकारी हासिल की जाएगी। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी यु...