मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर भगतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। किशोरी के पिता के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व उसकी पुत्री अपने मामा के यहां रहती थी। इसी दौरान उसी गांव का रहने वाला युवक से उसकी पुत्री की जान पहचान हो गई। आरोप है कि जान पहचान का फायदा उठाकर और शादी का झांसा देकर आरोपी 23 अक्टूबर को उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। ग्रामीण ने आरोपी मोहित के विरुद्ध भगतपुर पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...