बस्ती, सितम्बर 17 -- महादेवा। लालगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने पर मंगलवार को तहरीर दी। 17 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि गांव के रहने वाले पट्टीदारी के युवक ने सोमवार की रात में उसके साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह और थाना प्रभारी लालगंज संजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...