गोरखपुर, नवम्बर 26 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खजूरी चौराहे से 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के लापता होने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। किशोरी के पिता ने गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी दयालु पुत्र दीनू पर संदेह जाहिर किया है। घटना 23 नवंबर की शाम करीब चार बजे हुई, जब आरोपी बहला-फुसलाकर किशोरी को अपने साथ ले गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम आरोपित की तलाश कर रही है और किशोरी को शीघ्र बरामद करने का प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...