प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- बाबा बेलखरनाथ धाम। चार दिन पूर्व घर से अचानक लापता हुई किशोरी के न मिलने पर परिजनों में दहशत है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के खभोर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे सोलह वर्षीय पुत्री घर पर बिना बताए कहीं चली गई। रिश्तेदारों व संबंधितों के यहां जानकारी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार शाम खभोर गांव में पीड़ित की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। जल्द ही तलाश कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...