जौनपुर, सितम्बर 20 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के सैद गोरारी गांव की एक किशोरी साइबर ठगी का शिकार हो गई। जालसाज ने आयुष्मान कार्ड के लिए एकाउंट में पैसा भेजने के नाम पर युवती के खाते से 34 हजार रुपए उड़ा दिया। युवती ने साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सैद गोरारी गांव निवासी फिजा बानो पुत्री मकसूद अहमद के अनुसार गुरुवार को उसकी मोबाइल पर एक नंबर से काल आया। काल करने वाले ने बताया कि उसके आयुष्मान कार्ड के लिए चार हजार रुपए भेजना है। काल करने वाले जालसाज ने किशोरी के मोबाइल में मैसेज भेजकर उसके बैंक का एकाउंट नंबर के सारा डिटेल हासिल कर लिया। कुछ ही देर बाद किशोरी के खाते से सारा पैसा निकाल लिया गया। बैंक एकाउंट खाली देख किशोरी ने परिजनों को बताया। परिजनों संग शाहगंज क्राइम ब्रांच सेल को दी।...