गोंडा, मई 30 -- नवाबगंज, संवाददाता। घर से निकली किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में कहीं गायब हो गई । मां की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग लड़की गुरुवार की दोपहर में करीब डेढ़ बजे घर से निकली, काफी देर तक वापस नहीं आने पर तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। बताया कि किशुन दासपुर गांव के रहने वाले अश्विनी वर्मा उसकी लड़की से अक्सर मोबाइल पर बात किया करता था। वही उसकी लड़की को अगवा किया है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...