रुडकी, नवम्बर 4 -- क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी तीन बेटियां बिना किसी को बताए 29 अक्तूबर को घर से चली गई थीं। परिवार ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश शुरू कर दी, लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन बाद एक युवती घर लौट आई। युवती ने बताया कि बड़ी बहन ने अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली है और वह अपने पति के साथ कहीं चली गई है। उसने बताया कि उसकी नाबालिग बहन को भी एक अन्य युवक बहला फुसलाकर कहीं ले गया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...