बरेली, नवम्बर 18 -- बरेली। किशोरी को बहलाकर अपहरण करने के आरोप में बिथरी पुलिस ने भगवतीपुर राजाराम निवासी अर्पित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक अर्पित 16 नवंबर को अपने परिवार वालों के सहयोग से बिथरी क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को बहलाकर ले गया था। इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को भी बरामद कर लिया है। किशोरी का मेडिकल और बयान की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...