हापुड़, जुलाई 24 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कोटा हरनाथपुर में मंगलवार रात कमरे में सोई किशोरी को सांप ने डंस लिया। सुबह किशोरी की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। कोटा हरनाथपुर गांव में रूबी (15) पुत्री पदम सिंह रात में मां संगीता के साथ कमरे में सोई थी। रात में किसी समय रूबी को सांप ने डंस लिया। उस समय सभी ने चूहे के काटने की बात समझकर सो गए, लेकिन सुबह रूबी की तबियत बिगड़ गई। कमरे में सांप दिखाई तो सबके होश उड़ गए। आनन फानन में परिजन किशोरी को लेकर स्थानीय अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं किशोरी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रूबी की मौत से भाई विक्रांत,अनिकेत और बहन शैली का रो रोकर बुरा हाल है। अभी 8 जुलाई को ही रूबी का जन्मद...