फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। किशोरी की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका सहयोग करने में मां पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। दोनों को जेल भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त हथौड़ा, टब और खुरपी बरामद कर ली गयी है। घटना के खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ साथ एसओजी और सर्विलांस को भी लगाया गया था। 26 मई की सुबह एक किशोरी अपने घर से दुकान पर दाल लेने गयी हुयी थी। दुकान बंद थी। ऐसे में किशोरी गली में खड़ी हो गयी थी और फिर इसके बाद उसका पता नही चला था। घटना को देखते हुये पुलिस टीम ने उसे बरामद करने का प्रयास किया था। दो दिन बाद गांव में ही उसका शव एक ढेर से बरामद कर लिया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.संजय कुमार ने बताया कि गांव के ही युवक ने किशोरी की हत्या की थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।युवक की मां को घट...