गंगापार, नवम्बर 7 -- किशोरी की हत्या में किसी करीबी पर आशंका है। अब तक कि जांच में पुलिस को यही सुराग मिला है कि किशोरी को जानने वाले ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। पोस्टमार्टम के बाद यह भी माना जा रहा है कि हत्या के लिए धान काटने वाली दांतेदार दराती का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल खुलासे के लिए लगी तीन टीमें लगातार संदिग्धों की तलाश में जुटी हैं। वहीं आज शुक्रवार को सरिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।बता दें कि घटनास्थल घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है लेकिन किसी ने भी किशोरी की चीखपुकार की आवाज नहीं सुनी। ऐसे में इस बात की पूरी आशंका है कि उसे बहलाफुसलाकर ले जाया गया हो। घटनास्थल पर पहुंचा ट्रैकर डॉग भी गांव से बाहर जाने वाले रास्ते पर नहीं गया। वह घटनास्थल से सीधे मृतका के घर पहुंचा और फिर वहीं आसपास मंडराता रहा।मृतका के शरीर पर संघर्ष...