प्रयागराज, सितम्बर 23 -- नैनी। औद्योगिक क्षेत्र थाना के मवैया इलाके में मंगलवार को 15 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस की बिना सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बालिका की मौत के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। मामले में एसओ औद्योगिक विपिन कुमार पाल ने बताया कि एक बालिका की मौत हुई है। परिजनों ने की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...