पीलीभीत, नवम्बर 6 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 2 नवंबर को शाम साढ़े सात बजे गांव के ही विशाल कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी की स्टोरी पर उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री की एक वीडियो एडिट कर पोस्ट कर दी। उक्त वीडियो को आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट से वायरल कर दिया। जिस कारण उसकी पुत्री मानसिक अवसाद में है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...