रुद्रपुर, दिसम्बर 3 -- नानकमत्ता, संवाददाता। किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने गड्ढे से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बिसोटा निवासी राधेश्याम पुत्र राजकिशोर की 14 वर्षीय पुत्री वंदना की सोमवार रात करीब नौ बजे संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आशंका जताई गई कि किशोरी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया होगा। परिजनों ने घटना की जानकारी गांव वालों और पुलिस को नहीं होने दी। मंगलवार तड़के ही कामन नदी किनारे शव को दफना दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का को गड्ढा खोदकर निकलवाया और पंच...