सोनभद्र, जून 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सामान लेने के लिए गई एक किशोरी गायब हो गई है। इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मतुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक की तरफ से किशोरी की बरामदगी के लिए तीन टीम गठित की गई है। पुलिस को दिए तहरीर में किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 18 जून को दोपहर बाद करीब तीन बजे सामान लेने के लिए घर से गई थी। उसे घर आने में विलंब होने के बाद करीब नौ बजे रात में बाजार में आकर उसकी तलाश करने लगा। वह कही नहीं मिली तब चारों तरफ रिश्तेदारी व परिचतों के यहां तलाश की। इस बीच मेरी भतीजी पर उसका फोन आया कि उसे किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति ने कैद कर रखा है। वह किसी प्रकार छत पर आके छुपकर से सूचना दे रही है। यह बात मेरे पिता को बता देना। इसको लेकर...