गंगापार, नवम्बर 6 -- घूरपुर थाना अंतर्गत कांटी गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब घर से शौच के लिए निकली 15 वर्षीय किशोरी का शव झाड़ियों में खून से लथपथ मिला। पहचान 15 वर्षीय सरिता सोनकर पुत्री रमेश सोनकर के रूप में हुई है। इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिता गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे शौच के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों और बस्ती वालों ने खोजबीन शुरू की। घर से लगभग 100 मीटर दूर प्लॉटिंग क्षेत्र में बने एक बाउंड्रीवाल के पीछे झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिला। गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे, जिससे स्पष्ट है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। यह दृश्य देखकर गांव वालों में दहशत फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही...