रुडकी, मई 5 -- गंगनहर कोतवाली के गांव निवासी एक किशोरी ने तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। किशोरी का तीन दिन से निजी अस्पताल में उपचार चला रहा था। रविवार की देर रात किशोरी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थिति में जहरीले पदार्थ का सेवन कर दिया था। उसके परिजन ने रुड़की के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसका उपचार चल रहा था। रविवार की देर रात किशोरी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को किशोरी का पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...