प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 22 -- प्रतापगढ़। देहात कोतवाली क्षेत्र के सुखपाल नगर निवासी लालबहादुर की 17 वर्षीय बेटी गुड़िया की रविवार सुबह अचानक मौत को हो गई। सुबह करीब आठ बजे अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन उसकी सांस थम चुकी थीं। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर घर चले गए। मेडिकल कॉलेज से इसकी सूचना पुलिस को भेजी गई। हालांकि एसओ देहात कोतवाली अभिषेक सिंह सिरोही ने घटना की जानकारी से इनकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...