बगहा, नवम्बर 13 -- बैरिया, एक संवाददाता श्रीनगर थाना क्षेत्र से एक गांव से 15 वर्ष की एक किशोरी का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में लड़की के भाई ने एफआईआर दर्ज करायी हैं। एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। जिसमें गोपालगंज नगर थाना के गोपालगंज रजवाही कॉलोनी सरेया वार्ड नं. 3 निवासी दीपक कुमार शर्मा, उसके पिता रमेश शर्मा, भाई अर्जुन शर्मा तथा मां लालपरी देवी को नामजद किया गया है। एफआईआर में लड़की के भाई ने बताया है कि उसके बहन पिछले छह माह से दीपक शर्मा के साथ प्रेम प्रसंग में थी। इधर रात्रि 11 बजे आरोपी दीपक कुमार शर्मा बाइक से लड़की के गांव में पहुंचा और बहला फुसलाकर लड़की को अपने साथ लेकर चला गया। सुबह में परिवार वाले जगे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। दीपक शर्म...