गढ़वा, जुलाई 22 -- फोटो चिनिया एक: कुआं में शव होने की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी व अन्य चिनिया, प्रतिनिधि। चिनिया के साप्ताहिक बाजार स्थल स्थित शिवकुंआ से किशोरी का शव बरामद किया गया। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने कुएं में शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकला गया। शव की पहचान स्थानीय निवासी विजय साव की 17 वर्षीया बेटी प्रिया कुमारी के रूप में की गई। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रिया रविवार शाम को घर से निकली थी। उसके बाद वह जब घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे। रातभर खोजबीन के बाद जब उसके बारे में कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने सोमवार को स्थानी...