हरिद्वार, जून 13 -- - परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर भगाने की रची साजिश हरिद्वार, संवाददाता। एकतरफा प्रेम में युवक ने किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर घर से भगाने की कोशिश की। किशोरी की मां ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को तहरीर सौंपकर युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं और सुरक्षा की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी को इब्राहिमपुर निवासी युवक फरहान खान पिछले एक साल से लगातार परेशान कर रहा है। वह स्कूल आते-जाते उसका पीछा करता है और कई बार मोबाइल पर भी संपर्क करने की कोशिश कर चुका है। नौ जून की रात को आरोपी ने बेटी के पास कोई नशीला पदार्थ भेजा और कहा कि वह यह अपने घरवालों को खिलाकर चुपचाप उससे मिलने चली आए। आरोप लगाया कि फरहान की नीयत ठीक नहीं है और वह कभी भी कोई गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है। कोतवाली प्रभारी...