मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- किशोरी का जीजा साले ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। किशोरी के पिता ने खालापार थाने में रिपोर्ट उर्ज कराई है। खालापार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि गत 13 जुलाई की रात को उसकी बेटी घर से चली गई थी। काफी तलाश करने पर उसका कुछ सुराग नहीं लगा। गत 16 जुलाई को जानकारी मिली को किशोरी को अयान व उसका बहनोई अबरार अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गए हैं। पीड़ित ने आशंका जताई कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। खालापार पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरु कर दी है। प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...