जौनपुर, जुलाई 23 -- सुरेरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पूर्व एक किशोरी ननिहाल आई हुई थी। 20 जुलाई की भोर में अचानक घर से गायब हो गई। उसके ननिहाल वाले काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। बाद में पता चला कि एक युवक किशोरी को भगा ले गया है। सुरेरी पुलिस ने बुधवार की सुबह रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बरसठी मार्ग पर स्थित गोरापटी गांव के समीप से युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। अपहृत किशोरी बरामद कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, युवक प्रदुम्न पाठक निवासी गोरापट्टी थाना रामपुर को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...