रुडकी, जनवरी 31 -- एक युवक ने किशोरी का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक आरोपी लंबे समय से उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था। 29 जनवरी को एक आरोपी उसकी 15 वर्षीय पुत्री का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गए हैं। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आकाश उर्फ भोलू निवासी लिब्बरहेड़ी के खिलाफ अपहरण व पोक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। किशोरी को सकुशल बरामद करने के प्रयास किया जा रहे हैं, जबकि आरोपी की भी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही...