वाराणसी, नवम्बर 27 -- मिर्जामुराद, संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीते 20 नवंबर रात किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना के एक सप्ताह बाद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों के अनुसार, किशोरी अचानक घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। आसपास और रिश्तेदारी में काफी खोजबीन के बावजूद उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। आखिरकार, बुधवार की देर शाम पीड़िता के पिता मिर्जामुराद थाने पहुंचे और कल्लीपुर (मिर्जामुराद) निवासी विशाल नामक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पिता ने आशंका जताई है कि आरोपी उनकी नाबालिग बेटी के साथ कोई गलत हरकत कर सकता है या किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। कि...